City Headlines

Home national राजस्थान: बाहरी बता भाजपा प्रत्याशी सांसद देवजी पटेल का काले झंडे दिखाकर विरोध, कार का शीशा तोड़ा

राजस्थान: बाहरी बता भाजपा प्रत्याशी सांसद देवजी पटेल का काले झंडे दिखाकर विरोध, कार का शीशा तोड़ा

by City Headline
Patna, Bihar, Nitish Government, BJP, Nand Kishore Yadav, Bihar Assembly, Speaker, Assembly, CM, Nitish Kumar, Leader of Opposition, Tejashwi Yadav

जालोर। सांचौर से भाजपा प्रत्याशी सांसद देवजी पटेल को सांचौर में लोगों की ओर से विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने सात किलोमीटर पहले उनके काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए और सांचौर में प्रवेश वर्जित लिखी तख्तियां लहराकर नारेबाजी की। इस दौरान सांसद कार में सवार थे। लोगों का विरोध देख कार के शीशे चढ़ा लिए गए। आक्रोशित लोगो ने काफिले पर पथराव कर दिया। एक कार के पीछे का शीशा टूट गया, वहीं सांसद की कार व अन्य एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है। सांसद ने मामला दर्ज करवाया है।

Jalore, Sanchore, BJP, Candidate, MP, Devji Patel, Protest, Convoy, Stone pelting, Kul Devi

बुधवार सुबह करीब 10 बजे पथमेड़ा से बड़सम के बीच सांसद देवजी पटेल को भाजपा का प्रत्याशी घोषित करने के बाद मंगलवार को पहली बार सांचौर आए थे, लेकिन मुख्य चार रास्ते पर स्वागत कार्यक्रम के बाद कुलदेवी के मंदिर होते हुए जोधपुर के शिकारपुरा निकल गए थे। जहां मंगलवार देर रात सांचौर घर लौट आए थे। बुधवार को सुबह जल्दी सांसद सांचौर स्थित घर से पथमेड़ा के लिए निकले थे। पथमेड़ा गौशाला में जाने के बाद पटेल वापस सांचौर आ रहे थे। इस दौरान लोगों ने पटेल के काफिले को सांचौर पहुंचने से पहले ही रुकवाया और काले झंडे दिखाते हुए विरोध किया। आक्रोशित लोगों ने देवजी पटेल सहित उनके काफिले में मौजूद गाड़ियों पर हमला कर दिया। इस हमले में सांसद की गाड़ी सहित दो अन्य वाहनों के कांच टूट गए।

सांसद देवजी पटेल ने कहा कि आज सुबह पथमेड़ा में गौ पूजन करते वापस सांचौर लौट रहा था। एक स्विफ्ट ने पीछा करते हुए ओवरटेक किया और चार रास्ते पर रास्ते के बीच में खड़ी कर दी। वहां और भी काफी संख्या में लोग खड़े थे। मैंने गाड़ी साइड कर कारण पूछा था, लेकिन हमले का आशंका होने पर मैंने गाड़ी का शीशा बंद कर लिया। गाड़ी निकालने पर पीछे से हमला कर दिया। एक-दो लोगों को मैंने पहचाना है। वो बाहर के जिले के है।

देवजी पटेल वर्तमान में जालोर-सिरोही से सांसद है। देवजी 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में लगातार विजयी हुए है। जालोर सिरोही सीट पर पहली बार 2009 में कांग्रेस के बूटा सिंह को हराकर देवजी पटेल सांसद बने थे। जिसके बाद लगातार तीसरी बार सांसद है। अब पार्टी ने पटेल को विधानसभा चुनावों में उतारा है। देवजी को सांचौर से भाजपा प्रत्याशी बनाने के बाद से विरोध शुरू हो गया था। पिछले चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी रहे दानाराम चौधरी के समर्थन में मंगलवार को कार्यकर्ता ने एकत्रित होकर विरोध किया था। कार्यकर्ताओं का कहना है कि देवजी पटेल की जमानत भी जब्त होगी। गांवों में इनकी मीटिंग भी नहीं होने देंगे। दानाराम के समर्थकों का आरोप है कि सांसद को टिकट देना, पार्टी का ये निर्णय पूरी तरह गलत है।