अगर आप पशुपालक हैं और इस काम में आपको आर्थिक दिक्कत आ रही है तो पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) बनवा सकते हैं. इसके तहत महज 4 फीसदी ब्याज पर केसीसी की तरह तीन लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. हरियाणा सरकार की इस खास योजना में पशुपालन (Animal Husbandry) के लिए किसानों को अब तक 1000 करोड़ रुपये से अधिक दिए जा चुके हैं. फिर आप क्यों पीछे हैं. आपके यहां पशु हैं तो इसके लिए बैंक में आवेदन करिए. कागज पूरे होने के एक महीने के भीतर आपको पैसा मिल जाएगा. गाय (Cow), भैंस, भेंड और बकरी के लिए अलग-अलग रकम तय है. एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में इस योजना के करीब 80 हजार लाभार्थी हो गए हैं.
इसके लिए आवेदन बहुत आसान है. आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाईए और पशु किसान क्रेडिट कार्ड का अप्लीकेशन फार्म मांगिए. इसमें मांगी गई जानकारी भर दें जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके जमा कर दें. बैंक अधिकारी फार्म चेक करेंगे. आवेदन में दी गई जानकारी सही मिलने पर एक महीने अंदर आपको पशु क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. योजना के तहत पहले 6 किस्तों में पैसा दिया जाता है, लेकिन अब किसानों की सुविधा को देखते हुए ऐसा करना बंद कर दिया गया है.
कितना लगता है ब्याज
हरियाणा के पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के मुताबिक प्रदेश में 16 लाख परिवारों के पास 36 लाख पशुधन हैं. करीब 8 लाख लोगों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने का टारगेट तय किया गया है. हालांकि, अभी एक लाख लाभार्थी भी नहीं हो पाए हैं. इस योजना के तहत समय पर पैसा वापस करने वाले किसानों को सिर्फ 4 फीसदी ब्याज पर पैसा मिल जाता है. अधिकतम 3 लाख रुपये मिलते हैं.
लेकिन अगर आपको सिर्फ 1.6 लाख रुपये चाहिए तो इसके लिए कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी. बताया गया है कि सवा लाख किसानों के आवेदन को मंजूरी दी गई है. पशुपालन के लिए जो रकम मिलेगी उसे एक साल के भीतर 4 परसेंट ब्याज के साथ लौटाना होगा. हरियाणा ऐसा राज्य है जहां खेती और पशुपालन से ज्यादातर लोग संबंध रखते हैं इसलिए सरकार इन दोनों पर खास फोकस कर रही है.
किस पशु पर कितनी रकम मिलेगी
प्रति भैंस के लिए 60249 रुपये
प्रति गाय के लिए 40783 रुपये
भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये मिलेंगे.
मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा.
इन दस्तावेजों की जरूरत
आधार कार्ड और पैन कार्ड.
पासपोर्ट साइज फोटो.
अप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद केवाईसी होगी.
जिन पशुओं का लोन चाहते हैं उनका हेल्थ सर्टिफिकेट.
मूल रूप से हरियाणा का निवासी हो.