City Headlines

Home » सीएम योगी ने बच्चियों से बंधवाई राखी

सीएम योगी ने बच्चियों से बंधवाई राखी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, बेटियों से भेदभाव नहीं होना चाहिए

by City Headline
cm, yogi, girl child, rakhi, daughters, discrimination, raksha bandhan, merit list, board exams, kanya sumangla scheme

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के कार्यक्रम में बच्चियों से राखी बंधवाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लाभार्थियों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों से भेदभाव नहीं होना चाहिए। बेटी को आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार बेटियों के लिए योजनाएं चला रही है। मेरिट लिस्ट में अब बेटियों का नाम ज्यादा आ रहा है। बोर्ड परीक्षाओं में बेटियां ही आगे होती हैं। रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश में फ्री बस सेवा उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने कहा कि आज शिशु मृत्यु दर में कमी आयी है। प्रदेश में लड़कियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

मुख्यमंत्री ने कन्या सुमंगला योजना की धनराशि बढ़ाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुमंगला योजना के तहत अब 25000 रुपये मिलेंगे। अभी तक 15000 रुपये दिए जाते हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.