City Headlines

Home Haryana हिमाचल : पिंजौर-बद्दी मार्ग का पुल ध्वस्त, आवागमन ठप

हिमाचल : पिंजौर-बद्दी मार्ग का पुल ध्वस्त, आवागमन ठप

by City Headline
Himachal, HP, Pinjore, Baddi Marg, Pul, Demolish, Solan, BBN, Haryana, Kalka, Kalujhinda

सोलन। जिले के बीबीएन को हरियाणा के पिंजौर से जोड़ने वाला पुल शुक्रवार सुबह ध्वस्त हो गया है। पुल बीच से टूटने से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। बद्दी जाने के लिए कालका से कालूझिंडा, बरोटीवाला से ही जाने-आने का वैकल्पिक मार्ग बचा है।

बताया गया कि पिंजौर से जोड़ने वाला पुल भारी बारिश से पुल बीच से ध्वस्त हो चुका है। इससे दोनों इलाकों के बीच इस मार्ग से आवागमन ठप हो गया है। प्रशासन के अनुसार इस पुल के टूटने से यहां अस्थाई मार्ग बनाने में कुछ समय लगेगा, लेकिन लोगों की सुविधा के लिए कालका से होकर जाने का वैकल्पिक मार्ग से आवागमन चल रहा है। यहां पुलिस तैनात कर दी गई ताकि यातायात सुचारु रूप से चलता रहे।