City Headlines

Home Delhi धरना दे रहे पहलवानों ने दसवें दिन बृजभूषण के खिलाफ पोस्टर वॉर छेड़ा

धरना दे रहे पहलवानों ने दसवें दिन बृजभूषण के खिलाफ पोस्टर वॉर छेड़ा

by Suyash

नई दिल्ली । पहलवानों का प्रदर्शन जंतर-मंतर पर लगातार दसवें दिन भी जारी है। मंगलवार को यहां पर पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पोस्टर वॉर छेद दिया है। इन पोस्टरों में एक तरफ बृजभूषण शरण सिंह के आपराधिक रिकॉर्ड है, तो वहीं दूसरी तरफ पहलवानों के रिकॉर्ड को दिखाया गया है कि उन्होंने देश के लिए किन-किन चैंपियनशिप में पदक जीते है।
जंतर-मंतर पर लगे तीन पोस्टरों में से एक पर विनेश फोगाट और बृजभूषण शरण सिंह का नाम है तो दूसरे पोस्टर में बजरंग पूनिया और बृजभूषण शरण सिंह का नाम लिखा हुआ है। वहीं तीसरे पोस्टर में साक्षी मलिक और बृजभूषण शरण सिंह का नाम है। पोस्टर के द्वारा यह तुलना की गई है कि एक तरफ बृजभूषण के आपराधिक रिकॉर्ड है और दूसरी तरफ देश के लिए पदक जीतने वाले पहलवानों के रिकॉर्ड हैं।
मंगलवार को दसवें दिन भी पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। उनकी यह भी मांग है कि वह अपने पद से इस्तीफा दें।
उल्लेखनीय है कि अभी तक हर राजनीतिक दल की तरफ से पहलवानों को समर्थन मिल रहा है। साथ ही रोज नए-नए राजनीतिक दलों के द्वारा जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है।
पहलवानों का कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं जाता तब तक वे जंतर-मंतर से हटने नहीं हटेंगे। साथ ही उनका इस्तीफा लिया जाए तभी न्यायिक जांच संभव है।