City Headlines

Home » बिहार के पटना में जुमे की नमाज के बाद अतीक के समर्थन में नारेबाजी

बिहार के पटना में जुमे की नमाज के बाद अतीक के समर्थन में नारेबाजी

by City Headline
Patna, goodbye prayers, Friday prayers, Atiq, Ashraf, Mafia brothers, sloganeering

पटना। बिहार की राजधानी पटना में रमजान के आखिरी जुमे के दिन अलविदा की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी बाहुबली व गैंगस्टर अतीक अहमद के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई। इन लोगोंं ने भाजपा के खिलाफ भी नारेबाजी की।

शुक्रवार को पटना रेलवे स्टेशन के पास जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज के बाद एक समूह ने सड़क पर आ गया और काफी देर तक भाजपा सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम रईस गजनवी बताया। उसने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि अतीक को मरवाने में मीडिया, सरकार और पुलिस सबका हाथ है।

जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिद और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था, लेकिन पुलिस ने नारेबाजी करने वालों से दूरी बनाये रखी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.