City Headlines

Home Accident पाकिस्तानी अखबारों सेः आईएमएफ की शर्तें मानने से तेल की कीमतों में उछाल, पूरे देश में बवाल

पाकिस्तानी अखबारों सेः आईएमएफ की शर्तें मानने से तेल की कीमतों में उछाल, पूरे देश में बवाल

उपचुनाव में इमरान के सभी 33 सीटों पर चुनाव लड़ने और लसबेला बस हादसे को भी महत्व

by City Headline
Pakistani newspaper, IMF, oil, price, by-election, Imran, election, Lasbela bus accident

नई दिल्ली। पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने सरकार के जरिए आईएमएफ की शर्तों को मानते हुए पेट्रोल-डीजल 35 रुपये प्रति लीटर महंगा करने का फैसला लेने की खबरें दी हैं। वित्त मंत्री इसहाक डार ने एक बयान में कहा है कि कोशिश की गई है कि अवाम पर कम से कम बोझ डाला जाए। हम देश को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
अखबारों ने राजनीतिक दलों के जरिए पेट्रोल की कीमतों में की गई वृद्धि का कड़ा विरोध किए जाने की खबरें भी दी हैं। व्यापारिक संगठनों और आम लोगों में भी पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को लेकर काफी गुस्सा है। अखबारों ने डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों के जरिए विरोध-प्रदर्शन किए जाने की खबरें देते हुए बताया कि किराए में 600 रुपये तक की वृद्धि कर दी गई है।
अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चेयरमैन इमरान खान का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब, तनख्वाहदार लोगों को कुचल कर रख दिया है। 200 अरब रुपये का मिनी बजट भी ला रहे हैं। अखबारों ने नेशनल असेंबली की 33 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के बाद इन सभी क्षेत्रों से इमरान खान को ही मैदान में उतारने के पीटीआई के फैसले को भी महत्व दिया है।

बस खाई में गिरने से 41 लोग जिंदा जले
अखबारों ने बलूचिस्तान के जिला लसबेला में एक मुसाफिर बस के खाई में गिरने से 41 लोगों के जिंदा जलकर मरने की खबरें दी हैं। इस घटना में 3 लोग जख्मी भी हुए हैं। अखबारों ने खैबर पख्तूनख्वा के कोहाट डैम में कश्ती के उलटने से 10 छात्रों के डूब कर मरने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के इस्लामोफोबिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता के आह्वान को भी प्राकशित किया है। उनका कहना है कि स्वीडन में कुरान के अपमान का जो सिलसिला जारी है, वह निंदनीय है। अखबारों ने इस्लामी देशों की संसदीय यूनियन के जरिए अल्जीरिया में कश्मीर समस्या पर प्रस्ताव पेश किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान के पाकिस्तान की यात्रा पर आज आने की खबरें दी हैं। इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान को यूएई की तरफ से बड़े निवेश और मदद की घोषणा की उम्मीद है।
अखबारों ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश का एक बयान भी छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए। अखबारों ने पाकिस्तानी जायरीन के जरिए हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हाजरी देने और पारम्परिक चादर पेश करने की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा खबरें ने जम्मू-कश्मीर में अदालत के आदेश पर श्रीनगर के राजबाग स्थित हुर्रियत कांफ्रेंस के मुख्य कार्यालय को सील करने की खबर दी हैं। जांच एजेंसी एनआईए ने हुर्रियत कांफ्रेंस के इस दफ्तर को नई दिल्ली की एक अदालत के आदेश के बाद सील किया है।