City Headlines

Home » कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच ग्लोबल मार्केट में निराशा का माहौल, एशियाई बाजार भी गिरे

कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच ग्लोबल मार्केट में निराशा का माहौल, एशियाई बाजार भी गिरे

by Rashmi Singh

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को भी कमजोरी का रुख देखा गया । पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजार में भी गिरावट का रुख बना रहा। अगर एशियाई बाजारों की बात करें, तो आज एशियाई बाजार भी कमजोरी के साथ ही कारोबार करते नजर आ रहे हैं ।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान एक बार फिर अमेरिकी बाजार में जोरदार बिकवाली देखि गयी । टेक्नॉलॉजी से जुड़े शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। पूरे सत्र के कारोबार के दौरान नैस्डेक 235.25 अंक यानी 2.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,476.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने पिछले सत्र के दौरान 1.45 प्रतिशत टूट कर 3,822.39 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाओ जोंस भी 348.99 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 33,027.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
जानकारों का कहना है कि आर्थिक गतिविधियों से जुड़े निराशाजनक आंकड़ों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी किए जाने की वजह से अमेरिकी बाजार पर दबाव की स्थिति बनी हुई है। इसके साथ ही बेरोजगारी दावों का आंकड़ा 2,16,000 के स्तर तक पहुंच गया है। इसकी वजह से अमेरिकी बाजार पूरी तरह से दबाव में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की नई लहर ने भी बाजार में डर का माहौल बना दिया है।
अमेरिका में छाई निराशा और कोरोना संक्रमण के डर ने यूरोपीय बाजार पर भी असर डाला है। पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार के तीनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। डीएएक्स इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। ये सूचकांक 183.75 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 13,914.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.95 प्रतिशत टूटकर 6,517.97 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा एफटीएसई इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,469.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में आई गिरावट का असर आज एशियाई बाजारों पर भी नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 90.50 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,087.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 242.43 अंक 0.91 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 26,265.44 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है।
इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.44 प्रतिशत टूट कर 3,255.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंग सेंग इंडेक्स 100.78 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,578.44 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
एशियाई बाजारों में आज ताइवान वेटेड इंडेक्स में भी 1.22 प्रतिशत की बड़ी गिरावट नजर आ रही है। फिलहाल ये सूचकांक 175.68 अंक टूट कर 14,267.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स भी 1.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,323.35 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,613.96 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,808.75 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में सिर्फ शंघाई कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.09 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 3,054.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.