City Headlines

Home Politics तीनों सीटों पर यूपी उपचुनाव में खत्म हुआ मतदान, आठ दिसंबर को होगी मतगणना

तीनों सीटों पर यूपी उपचुनाव में खत्म हुआ मतदान, आठ दिसंबर को होगी मतगणना

मैनपुरी लोकसभा सीट और खतौली विधानसभा सीट पर 56-56 प्रतिशत, जबकि रामपुर में 33 प्रतिशत मतदान हुआ

by City Headline
Rampur, Mainpuri, Khatauli, Muzaffarnagar, by-election, UP, SP, BJP, RLD, voting, counting

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा के साथ रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। शाम छह बजे तक मैनपुरी में 56 प्रतिशत, रामपुर में 33 फीसद और खतौली में 56 प्रतिशत मत पड़े। इन तीनों सीटों पर पिछली बार की तुलना में कम मतदान ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। इन सीटों के चुनाव नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जारी रहा। तीनों सीटों के मतों की गणना आठ दिसम्बर को होगी और उसी दिन नतीजे आने के आसार हैं।
तीनों सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। इन उपचुनावों में भाजपा और सपा में सीधी टक्कर है। मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा की डिंपल यादव का सीधा मुकाबला भाजपा के रघुराज शाक्य से है। रामपुर विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां भी सपा और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला है। वहीं खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। खतौली सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी का मुकाबला गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया से है। मार्च 2022 में भाजपा प्रत्याशी ने खतौली से चुनाव जीता था, उन्हें एक मामले में दो वर्ष की सजा हो जाने की वजह से यहां उपचुनाव कराना पड़ा। भाजपा ने इस सीट पर विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को चुनाव मैदान में उतारा।