City Headlines

Home Politics सदन में बजट को लेकर भड़के अखिलेश यादव, कहा- प्राइमरी एजुकेशन में है भारी कमी

सदन में बजट को लेकर भड़के अखिलेश यादव, कहा- प्राइमरी एजुकेशन में है भारी कमी

by City Headline

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट के ऊपर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भड़क गए। दरअसल बेसिक शिक्षा पर अखिलेश यादव बोल रहे थे, तभी कुछ सदस्यों ने कहा, आप इसीलिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। इस पर भड़कते हुए अखिलेश ने कहा कि आप गोबर देखते हो तो गोबर ही इम्प्लीमेंट करते हो।

दरअसल, अखिलेश यादव ने आज सदन में कहा, आज प्राइमरी एजुकेशन में बच्चों की भारी कमी है, आप किन बच्चों को पढ़ा रहे हैं, जो गरीब से गरीब बच्चे हैं आप सोचिए कि जो संपन्न लोग हैं वो कहां चले गए। इसी दौरान एक सदस्य ने कहा कि जैसे आप ऑस्ट्रेलिया गए थे। इसके बाद कई सदस्यों ने कहा कि हां जैसे आप ऑस्ट्रेलिया गए थे। यह सुनते ही अखिलेश यादव भड़क गए।

अखिलेश यादव ने कहा, यह अच्छा है, हम जहां-जहां पढ़ आएं… वहां का कुछ-कुछ इम्प्लीमेंट कर रहे हैं… आप गोबर देखते हैं तो गोबर इम्प्लीमेंट करते हो… और इनको ज्यादा एनर्जी ड्रिंक की जरुरत हो तो मैं एनर्जी ड्रिंक भी बता दूं… वो अभी बनी नहीं है लेकिन आप लोगों की ओर से कभी-कभी बताया जाता है। सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा, पिछली सरकार ने लैपटॉप दिए, आप लैपटॉप नहीं दे सकते इसीलिए टैबलेट बांट रहे हैं। बिजली उत्पादन-ट्रांसमिशन में जो काम होना था, वह कुछ नहीं हुआ, बजट में भी इसको लेकर कोई खास प्रावधान नहीं। एग्रीकल्चर सेक्टर में बाकी राज्यों की तुलना में कितना बजट दिया गया?

Leave a Comment