मध्यप्रदेश के ग्वालियर एक बार फिर बापू के हत्यारे के लिए चर्चित हुआ है। हिंदू महासभा ने राष्ट्रपिता के हत्यारे नाथूराम गोड़से की फोटो पर पुष्प चढ़ाकर आरती उतारी। ग्वालियर में गोडसे की जयंती मनाई गई है। पूजा-अर्चना करने के बाद गोडसे अमर रहे के नारे भी लगाए गए। देश के हर युवा तक गोडसे के व्यक्तित्व को पहुंचाने और हत्या के पीछे की पूरी कहानी पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब गोडसे की ग्वालियर में पूजा की गई हो, लेकिन गोड़से पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही गोडसे की विचारधारा के बढ़ावा देने का विरोध करते हैं।
देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू की हत्या करने वाले नाथूराम गोड़से का ग्वालियर से बहुत पुराना नाता है। बताया जाता है कि बापू की हत्या में उपयोग होने वाली रिवाल्वर से लेकर प्लानिंग तक ग्वालियर में की गई थी। नाथूराम गोड़से ग्वालियर से ही दिल्ली पहुंचे थे। यही कारण है कि यहां गोडसे हमेशा में चर्चा में बने रहते है।
बापू के हत्यारे नाथूराम गोड़से की जयंती हिंदू महासभा ने मनाई है। हिमस के दौलतगंज स्थित कार्यालय पर सुबह कार्यकर्ता एकत्रित हुए और गोडसे के चित्र पर पुष्पहार पहनाकर और आरती उतारकर जयंती मनाई। इसके बाद हॉल में गोडसे जिंदाबाद व अमर रहे नारे लगाए गए।
बापू के हत्यारों को लेकर हमेशा से ग्वालियर चर्चा में बना रहता है। चाहें साल 2017 में गोडसे का मंदिर बनाना हो या उसके बाद गोडसे की मूर्ति की स्थापना करना हो। गोडसे के लिए देश भर में ग्वालियर हिंदू महासभा का कार्यालय प्रसिद्ध है और इस कार्यालय में शुरू से ही बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा अर्चना की जाती रही है। हिंदू महासभा गोड़से को लेकर कोई भी मौका नहीं छोड़ती है।