City Headlines

Home » अमर शहीदों के चित्रों पर कालिख पोत अराजकता फैलाने की कोशिश, लिखा- ‘नॉट फ्रीडम फाइटर’

अमर शहीदों के चित्रों पर कालिख पोत अराजकता फैलाने की कोशिश, लिखा- ‘नॉट फ्रीडम फाइटर’

by City Headline

मेरठ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की शुरूआत मेरठ से हुई थी। 10 मई 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में 1857 की क्रांति वीरों को नमन करने मेरठ आए थे। मुख्यमंत्री ने औघड़नाथ मंदिर और शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए।

जिस तरह से यूनिवर्सिटी कैंपस की मुख्य दीवार पर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर कालिख पोती गई है उससे कुछ शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मेरठ में सिविल लाइन क्षेत्र, विश्वविद्यालय रोड और अन्य स्थानों पर दीवारों पर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पेटिंग से बने हुए हैं। रात में मामला एसपी सिटी विनीत भटनागर के संज्ञान में आया जिसके बाद एसपी सिटी ने मेडिकल पुलिस को मौके पर भेजा।

फोटो में देख सकते हैं की कैंपस की दीवार पर खान बहादुर खान और बहादुर शाह जफर के चित्र पर कालिख की गई है। शरारती तत्वों ने यह भी लिख दिया की नॉट फ्रीडम फाइटर। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है की मेरठ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन लोगों ने ऐसा किया है पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.