City Headlines

Home » 75वें कांन्स फिल्म फेस्टिवल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘इंडिया पवेलियन’ का किया उद्घाटन

75वें कांन्स फिल्म फेस्टिवल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘इंडिया पवेलियन’ का किया उद्घाटन

by City Headline

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 75वें कांन्स फिल्म फेस्टिवल में ‘इंडिया पवेलियन’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रसिद्ध लोक गायक और संगीतकार मामे खान ने भारत-पवेलियन के उद्घाटन के अवसर पर अपने बेहतरीन गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, अभिनेता आर. माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, फिल्म निर्देशक शेखर कपूर, संगीत उस्ताद ए.आर. रहमान और फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने कान्स में एक संवाद सत्र में हिस्सा लिया। फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने कहा कि भारत कहानियों की भूमि है… हमें विश्वास के साथ आगे आना होगा कि विश्व हमें स्वीकार करेगा… कान्स के आयोजन से ज्यादा जरूरी है कि इसके बाद इसके परिणाम का इस्तेमाल हम कैसे करते हैं।

75वें कान्स फिल्म समारोह में इंडिया पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम भारत को दुनिया का कंटेंट हब बनाने, फिल्म निर्माण और पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए भारत को दुनिया का गंतव्य बनाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं। मैं आईएफएफआई गोवा 2022 का हिस्सा बनने के लिए सभी को एक खुला निमंत्रण देता हूं।

मुझे आज कान्स में भारत में विदेशी फिल्मों के ऑडियो-विजुअल सह-निर्माण और शूटिंग के लिए एक प्रोत्साहन योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें 260,000 डॉलर की सीमा के साथ 30% तक नकद प्रोत्साहन दिया जाएगा। हमने राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म संरक्षण परियोजना शुरू की है। इस अभियान में विभिन्न भाषाओं की 2200 फिल्मों का पुनरुद्धार किया जाएगा।

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि हमारे देश में बहुत स्टोरी हैं जो लॉकल हैं, लेकिन वैश्विक स्तर पर वे काफी काम कर सकती हैं। हमारे यहां हर जगह एक कहानी है। ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन बहुत कम मिलता है। मैं उम्मीद करता हूं कि अनुराग ठाकुर जी इस तरह की फिल्मों को बढ़ावा देने में मदद करेंगे।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं…15 साल पहले जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तो किसी को भी मेरी प्रतिभा या कला में विश्वास नहीं था। 15 साल बाद जूरी पैनल का हिस्सा बनकर विश्व के सबसे बेहतरीन सिनेमा का अनुभव लेना मेरे लिए खुशी की बाद है, मैं शुक्रगुज़ार हूं।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.