City Headlines

Home International फिर हिली इंडोनेशिया की धरती , पूर्वी जावा में लगे 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके

फिर हिली इंडोनेशिया की धरती , पूर्वी जावा में लगे 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके

by Suyash

जकार्ता . इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत पूर्वी जावा में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई। यह जानकारी इंडोनेशिया मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी ने दी।
एजेंसी ने कहा इससे घबराने की कोई बात नहीं है। साथ ही सुनामी का भी खतरा भी नहीं है। स्थानीय समयानुसार भूकंप सुबह चार बजे आया। इसका केंद्र पैकिटान जिले से 117 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और समुद्र तल के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था।