टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) 4 मई को 5-12 साल के बच्चों के टीकाकरण आंकड़ों की समीक्षा करने जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस समीक्षा के बाद इस उम्र के बच्चों को जल्द से जल्द टीका लगाने की भी मंजूरी मिल जाए. इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को कहा था कि एक्सपर्ट कमिटी की सिफारिश के आधार पर 5-12 साल के बच्चों के टीकाकरण पर फैसला लिया जाएगा.
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के ड्रग रेगुलेट के विशेषज्ञ पैनल ने 5 से 12 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना महामारी के खतरे से बचाया जा सके, इसके लिए बायोलॉजिकल ई की कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की थी.
खबर अपडेट की जा रही है.