City Headlines

Home Uncategorized 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत पहुंचा, तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी में रखा जाएगा

26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत पहुंचा, तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी में रखा जाएगा

by Suyash Shukla

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है। बुधवार, 9 अप्रैल को एक विशेष चार्टर्ड विमान से एनआईए की 7 सदस्यीय टीम उसे दिल्ली लेकर आई। दिल्ली एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच उसकी एंट्री कराई गई। भारत पहुंचने के बाद राणा का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा, इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, 64 वर्षीय तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पहले ही कर लिए हैं। राणा, 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमेन हेडली का करीबी सहयोगी है। इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। राणा की भारत वापसी इस केस में एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जा रहा है और एनआईए अब उससे पूछताछ कर हमले से जुड़ी नई जानकारियां जुटाने की कोशिश करेगी।