City Headlines

Home Business कमर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगे हुए , नई दरें लागू

कमर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगे हुए , नई दरें लागू

by Suyash

नई दिल्ली । नए साल के पहले दिन सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं विपणन कंपनियों ने एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका दिया है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कमर्शियल गैस की नई दरें रविवार से लागू हो गई हैं।
राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1769 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले तेल कंपनियों ने नवंबर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 115.50 रुपये की कटौती की थी।
कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई, 2022 को बदलाव गया था। फिलहाल राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिल रहा है।