City Headlines

Home Uncategorized 2024 में ममता बनर्जी बनेंगी प्रधानमंत्री, पश्चिम बंगाल के सीएम होंगे अभिषेक बनर्जी, TMC MP अपरूपा पोद्दार ने किया दावा

2024 में ममता बनर्जी बनेंगी प्रधानमंत्री, पश्चिम बंगाल के सीएम होंगे अभिषेक बनर्जी, TMC MP अपरूपा पोद्दार ने किया दावा

by

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में टीएमसी और ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. पांच मई को ममता बनर्जी की तीसरी सरकार की पहली सालगिरह पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया था कि सीएम ममता बनर्जी 2036 तक बंगाल की सीएम (Chief Minister) रहेंगी और वह ज्योति बसु के रिकार्ड को तोड़ देंगी. उनके ट्वीट के एक दिन बाद टीएमसी की सांसद अपरूपा पोद्दार ने ट्वीट किया कि ममता बनर्जी 2024 में देश का प्रधानमंत्री बनेंगी और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) पश्चिम बंगाल के सीएम बनेंगे, हालांकि इस बयान पर विवाद पैदा होने के बाद अपरूपा पोद्दार ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.

बता दें कि साल 2011 में 34 सालों के वाममोर्चा शासन की समाप्ति के बाद ममता बनर्जी राज्य की पहली मुख्यमंत्री बनी थी और साल 2021 में तीसरी बार सीएम पद का शपथ लिया था, हालांकि अभिषेक बनर्जी टीएमसी में ममता बनर्जी के बाद दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं और वह ममता बनर्जी के भतीजे हैं. हाल में उनकी राजनीतिक ताकत काफी बढ़ी है. वह डायमंड हार्बर के सांसद हैं और डायमंड हार्बर को विकास के मामले में मॉडल बताते रहे हैं.

साल 2024 में पीएम बनेंगी ममता बनर्जी

टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार ने ट्वीट किया कि ममता बनर्जी 2024 में प्रधानमंत्री और अभिषेक बनर्जी को 2024 में बंगाल का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. पोद्दार ने ट्वीट किया, ” 2024 में, ममता बनर्जी को आरएसएस द्वारा चुने गए राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी; अभिषेक बनर्जी बनेंगे बंगाल के मुख्यमंत्री/’ हालांकि, पोद्दार ने अपना पोस्ट डालने के एक घंटे के भीतर ट्वीट डिलीट कर दिया.

2036 तक बंगाल की सीएम रहेंगी ममता बनर्जी

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की तीसरी बार की जीत की पहली वर्षगांठ पर, पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि अभिषेक बनर्जी 2036 में बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालेंगे. कुणाल घोष ने ट्वीट किया था, “तृणमूल कांग्रेस के एक सैनिक के रूप में, मैं कह सकता हूं कि ममता बनर्जी 2036 तक बंगाल की मुख्यमंत्री होंगी और 2036 में, वह एक समारोह में अभिभावक के रूप में उपस्थित होंगी जहां अभिषेक बनर्जी [ममता के भतीजे] शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री के रूप में.’ उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी [सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले] मुख्यमंत्री के रूप में ज्योति बसु के रिकॉर्ड को तोड़कर भारत में एक मिसाल कायम करेंगी। बता दें कि ज्योति बसु पश्चिम बंगाल के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले मुख्यमंत्री थे.

Leave a Comment