City Headlines

Home Crime हाईजैक जाफर एक्सप्रेस के भीतर BLA ने किसको, कैसे और कितनों को मारा, आजाद हुए लोगों ने बताया सच

हाईजैक जाफर एक्सप्रेस के भीतर BLA ने किसको, कैसे और कितनों को मारा, आजाद हुए लोगों ने बताया सच

by Mansi

Jaffar Express: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में 440 यात्रियों को ले जा रही एक यात्री ट्रेन पर हमला करने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के सभी 33 हमलावरों को बुधवार (12 मार्च) रात को मार गिराया गया. पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने देर तक चली मुठभेड़ में आखिरकार सफलता पाई और बंधकों को छुड़ा लिया. हालांकि इससे पहले BLA के लड़ाकों ने 21 बंधकों की हत्या कर दी. जिन यात्रियों ने यह भयानक मंजर देखा, अब उनकी आपबीती सामने आ रही है. इन बंधकों ने बताया कि कैसे BLA के लड़ाकों ने ट्रेन पर कब्जा कर रखा था और पहचान पत्र देखकर गोली मार रहे थे. 

मुहम्मद नवीद BLA की ट्रेन हाईजैकिंग के दौरान भागने में कामयाब रहे थे. एएफपी के साथ बातचीत में उन्होंने बताया, ‘हमें एक-एक करके ट्रेन से बाहर आने को कहा. सबसे पहले महिलाओं को अलग किया और उन्हें ट्रेन से जाने को कहा. उन्होंने बुजुर्गों को भी बख्श दिया. हम लोगों को कहा गया कि हमें कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन जब कुल 185 लोग बाहर आए तो उन्होंने इनमें से कुछ को चुनना शुरू किया और गोली मारना शुरू कर दिया.’

‘हमें कहा पीछे मुड़कर मत देखना’
38 साल के एक ईसाई मजदूर बाबर मसीह ने एएफपी से बातचीत में बताया, ‘हम लोगों को रेलवे प्लेटफॉर्म पर बने एक हॉस्पिटल जाना था. बीच में ही यह सब हो गया. हमारे घर की महिलाओं ने उनसे दुआ की तब जाकर उन्होंने हमें छोड़ा और कहा कि पीछे मुड़कर मत देखना. जब हम वहां से भाग रहे थे तो मैंने देखा कि हमारे साथ-साथ कई अन्य लोग भी दौड़ रहे थे.’

Read Also: यूट्यूब से सोना छिपाना सीखा, एयरपोर्ट पर खरीदी कैंची और बैंडेज; गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव ने खोले कई राज 

‘लड़ाके अंदर आए और गोली मार दी’
पंजाब प्रांत के गुजरांवाला जिले के रहने वाले नोमान अहमद भी ट्रेन में सवार थे. वह ईद के लिए अपने परिवार के साथ घर लौटने की तैयारी में थे. NYT से बातचीत में उन्होंने बताया, ‘जब हमने विस्फोट की आवाज सुनी, तो हम फर्श पर लेट गए और ट्रेन के दरवाजे बंद कर लिए ताकि गोलियों से बच सकें.’

अहमद बताते हैं, ‘कुछ ही देर में एक लड़ाका आया और महिलाओं और बुजुर्गों को बाकी यात्रियों से अलग कर दिया. इन सभी को ट्रेन से जाने के लिए कह दिया गया. कुछ घायल यात्री तब ट्रेन में ही थे. इन्हें भी बाहर आने को कहा, जब वे नहीं निकले तो लड़ाकों ने उन सभी को गोली मार दी.’

क्वेटा से पेशावर जा रही थी ट्रेन
जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी. बीच में ही BLA ने पटरियों को उड़ा दिया, जिसके बाद ट्रेन को वहीं थमना पड़ा. BLA की कई मांगें थीं, जिन पर वह सरकार को झुकाना चाहती थी. हालांकि उनका मिशन सफल नहीं हो सका और हाईजैक करने वाले सभी लड़ाकों को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया.