City Headlines

Home Politics सड़क दुर्घटना को लेकर यूपी व कर्नाटक सीएम के बीच हुई वार्ता, पढ़ें पूरी खबर

सड़क दुर्घटना को लेकर यूपी व कर्नाटक सीएम के बीच हुई वार्ता, पढ़ें पूरी खबर

by City Headline

बहराइच

जनपद बहराइच के थाना मोतीपुर अन्तर्गत नैनिहा मण्डी के निकट हुई सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा वार्ता की गयी। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बोम्मई को आश्वस्त किया गया है कि दुर्घटना में घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज मुहैय्या कराया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि सड़क दुर्घटना को लेकर दोनों राज्यों के उच्चाधिकारी भी एक-दूसरे के सम्पर्क में है। इसके अलावा जनपद बहराइच के डीएम व एसएसपी भी कर्नाटक राज्य के जनपद बीडर व गुलबर्ग के डीएम व एसएसपी से सम्पर्क में बने हुए है।

सड़क दुर्घटना से प्रभावित सभी व्यक्ति जनपद बीडर अथवा गुलबर्ग के निवासी हैं। डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी बताया कि शवों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है तथा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का समुचित इलाज भी कराया जा रहा है। दुर्घटना में शामिल व्यक्तियों के जो भी रिश्तेदार व परिजन जनपद पहुॅच रहे हैं उनके भी ठहरने व खान-पान की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना में घायल मरीज़ों के इलाज को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। एक ओर जहॉ जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ महर्षि बालार्क ज़िला चिकित्सालय, बहराइच पहुंच कर घायलों का हाल-चाल पूछा तथा मौके पर मौजूद चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैय्या कराया जाए। इसके उपरान्त डीएम व एसएसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल का भी निरीक्षण किया।

Leave a Comment