मुसाफिर खाना (अमेठी )। अपने एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक कादूनाला पर पुष्प चढ़ाकर कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यहाँ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का फूल मालाओं तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। सांसद ने हनुमान मंदिर के पास लगी स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन पूर्व विधायक तेजभान सिंह से कराया।
इस मौके पर बीजेपी किसान मोर्चा तथा वन विभाग द्वारा हरिशंकरी का वृक्षारोपण कराया गया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह विधायक सुरेश पासी ने वृक्षारोपण किया। इसके उपरांत अमेठी पुलिस द्वारा केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर संगमरमर का छत्र लगवाने का आश्वासन दिया तथा वयोवृद्ध नेता व कांग्रेस के पूर्व सांसद राजकरन सिंह को भी केंद्रीय मंत्री ने लाल साफा पहना कर स्वागत किया। लोगों की जन समस्याओं को सुन कर अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, राजेश विक्रम सिंह, सत्य सरण सिंह, राकेश विक्रम सिंह, धनवंत सिंह, अतुल सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।