City Headlines

Home national सोना 1300 रुपये से ज्यादा सस्ता, आपके शहर में भी खूब घटे रेट-खरीदारी का सुनहरा दिन

सोना 1300 रुपये से ज्यादा सस्ता, आपके शहर में भी खूब घटे रेट-खरीदारी का सुनहरा दिन

by Mansi

सर्राफा बाजार के साथ साथ आज कमोडिटी बाजार में भी खरीदारी करने का बेहद अच्छा मौका है. सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स के दाम आज खूब नीचे आए हैं. सर्राफा बाजार में गहनों की दुकानें खुलने का समय भी हो चुका है और अगर आपको शादियों के सीजन में गोल्ड-सिल्वर के गहनों, सिक्कों, सजावटी आइटम्स लेने की जरूरत है तो आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड-सिल्वर के रेट घटने के बाद भारत में भी ये सस्ते हो रहे हैं.

आज सोने के दाम हुए खूब सस्ते
सोने के दाम आज काफी सस्ते हो चुके हैं और अगर आप गोल्ड की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. सोना आज 1329 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है और ये 73760 रुपये पर आ गया है. लंबे अंतराल के बाद सोने का दाम 74,000 रुपये से नीचे आया है और ये इसके सर्वाधिक उच्च स्तर जो कि करीब 80,000 रुपये का है, उससे साढ़े पांच हजार रुपये से भी ज्यादा सस्ता हो गया है. ये दाम एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर है और इसके दिसंबर वायदा के हैं.

चांदी के दाम में भी जोरदार गिरावट
चांदी के दाम एमसीएक्स पर 722 रुपये सस्ते हुए हैं और ये आज सुबह 87868 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ती हो गई है. इस समय ताजा रेट देखें तो ये 1079 रुपये सस्ती होकर 88100 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर कारोबार कर रहे हैं.

READ ALSO: https://cityheadlines.in/%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2/