लखीमपुर
शहर से सटी ग्राम पंचायत उदयपुर महेवा में तैनात सेक्रेटरी के रामनगर स्थित आवास पहुंचकर प्रधान पुत्र ने मारपीट की। सेक्रेटरी ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह भी कोतवाली पहुंच गए।
उदयपुर महेवा में तैनात सेक्रेटरी राजेश कुमार ने अपनी तहरीर में बताया है कि महिला प्रधान के पुत्र ने स्ट्रीट लाइटों के भुगतान को लेकर बार-बार उस पर दबाव बनाया, लेकिन नियम विरुद्ध भुगतान होने के कारण इसमें प्रधान पुत्र का दबाव नहीं माना गया है।
इससे रंजिश मान कर प्रधान पुत्र ने सोमवार की देर शाम राम नगर स्थित आवास पहुंचकर उस पर हमला बोल दिया। मामले की जानकारी होने पर डीपीआरओ सहित तमाम विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने राजेश के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है।
हैरानी की बात यह है कि सदर कोतवाली में तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस ने यह कहा कि पहले मेडिकल कराइए, जब मेडिकल के लिए डीपीआरओ अपने सेक्रेटरी को लेकर के जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां पर एफआईआर की कापी मांगी जाने लगी। काफी कशमकस के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।