जिले के चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज में फिर लापरवाही का एक मामला शुक्रवार को सामने आया है। जहां प्रसूता को भर्ती करने के करीब चार घंटे बाद डॉक्टर के आने से नवजात की मौत हो गई। जबकि प्रसूता गंभीर हालत में अस्पताल में चिकित्साधीन है। घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही की लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक से की है।
मिली जानकारी के अनुसार, समसी की रहने वाली सुप्रिया गांगुली को गुरुवार रात करीब दो बजे प्रसव पीड़ा होने पर चांचल सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि उस वक्त अस्पताल में नर्स तो थी, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था। प्रसूता घंटों दर्द से कराह रही थी। इस दौरान परिजनों ने नर्स से डॉक्टर को बुलाने का अनुरोध किया, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया। इसी तरह रात से सुबह हो गई। वहीं प्रसूता की हालत भी नाजुक हो गई। आखिरकार सुबह छह बजे के करीब विश्वजीत रॉय नाम के एक डॉक्टर अस्पताल पहुंचे। ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन नवजात को बचाना संभव नहीं हो सका। वहीं, प्रसूता का हालत बिगड़ गई।
Read Also: ताजमहल और आगरा शहर को विश्व धरोहर स्थल घोषित करने की मांग ख़ारिज
इस घटना में परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक से चिकित्सकीय लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है। रिश्तेदार का आरोप है कि अगर डॉक्टर सही समय पर आते तो ऐसा नहीं होता। नवजात की जान बच सकती थी। प्रसूता की हालत इतनी गंभीर नहीं होती। वहीं, अस्पताल अधीक्षक सुमित तालुकदार ने कहा कि जांच के बाद बता सकते हैं कि यह लापरवाही थी या नहीं।