उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का दूसरे कार्यकाल का एक महीना पूरा हो चुका है। अपने दूसरे कार्यकाल में सीएम योगी पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। आए दिन माफिया-अपराधियों व अवैध निर्माण पर बुलडोजर सहित कार्रवाई हो रही है। वहीं दूसरी और लापरवाह अधिकारियों पर भी एक के बाद एक सख्त कार्यवाही देखने को मिल रही है। ताजा मामला आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह से जुड़ा है।
सीएम योगी ने अनुशासनहीनता के चलते 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि अलंकृता सिंह ने 19-10-2021 की रात्रि को व्हाट्सएप्प कॉल के जरिये अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ को अवगत कराया था कि वह इस समय लंदन में है और 20-10-2021 को कार्यालय में उपस्थित नहीं थीं।
इसी के बाद से वह लगातार अनुपस्थित चल रही थीं। अलंकृता सिंह अवकाश स्वीकृत कराए बगैर अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित चल रही हैं। इनके द्वारा विदेश जाने की शासकीय स्वीकृति प्राप्त किए बिना विदेश यात्रा पर प्रस्थान किया गया।
पत्र में बताया गया कि उक्त कृत्य उनके कर्तव्य के प्रति उपेक्षात्मक कार्य करने, राजकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता को परिलक्षित करता है जिसके लिए वह दोषी हैं। बता दें, इसी के चलते उन पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। साथ ही यह भी आदेश हुआ कि निलंबन अवधि में आईपीएस अलंकृता सिंह मुख्यालय पुलिस महानिदेशक यूपी, लखनऊ से सम्बद्ध रहेंगी।