City Headlines

Home » सीएम केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को दिखाई हरी झंडी

सीएम केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को दिखाई हरी झंडी

by City Headline

दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 150 इलेक्ट्रिक DTC बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही बस में सफर भी किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहें। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कहते हैं कि प्रदूषण बहुत है जिसके कई कारण है। अब अगर बसें धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक होती जाएंगी तो प्रदूषण भी कम होगा।

बता दें कि सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक साल में दिल्ली की सड़को पर लगभग 2000 इलेक्ट्रिक बसें करना हमारा लक्ष्य है। उस दिशा में ये अच्छी शुरूआत हुई है। आज 150 बसें आई हैं और 1 महीने बाद में 150 बसें और आएंगी। आज 3 इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो का भी उद्घाटन किया गया है। अभी और कई इलेक्ट्रिक चार्जिंग डिपो बनाए जा रहे हैं।

वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ये जो 150(इलेक्ट्रिक) बसे जो दिल्ली की सड़कों पर आ रही हैं। अगले एक साल के अंदर हम 2,000 बसों को लाएंगे। तीन जगहों पर इलेक्ट्रिक डिपो बनकर तैयार है, यहां पर चार्जिंग प्वाइंट भी हैं। यहां पर डेढ़ से दो घंटे के अंदर पूरी बस चार्ज हो जाएगी।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.