City Headlines

Home Uncategorized सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर मचाई धूम, 4 दिनों में 158 करोड़ का कलेक्‍शन

सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर मचाई धूम, 4 दिनों में 158 करोड़ का कलेक्‍शन

by Suyash Shukla

सलमान खान की हालिया फिल्‍म ‘सिकंदर’ को जहां बुरे रिव्‍यूज मिल रहे हैं और फैंस भी उनसे बेहतर फिल्‍म की उम्‍मीद कर रहे हैं, वहीं भाईजान का सुपरस्‍टारडम फिल्‍म की बॉक्‍स ऑफिस कमाई को मजबूती दे रहा है। चार दिनों में ‘सिकंदर’ ने वर्ल्‍डवाइड 158.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है, जो कि एक शानदार आंकड़ा है।

फिल्‍म के शोज में मल्‍टीप्‍लेक्‍स में जहां दर्शकों की कमी देखी जा रही है, वहीं सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटरों में फिल्‍म को दर्शकों से भरपूर समर्थन मिल रहा है। कुछ जगहों पर तो बरसों से बंद सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर भी फिर से खोले गए हैं, जो सलमान खान के फैंस की दीवानगी को दर्शाते हैं।

चार दिनों के कलेक्‍शन में, फिल्‍म ने सोमवार को ईद के दिन देश में 39.37 करोड़ और विदेशों में 11.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद मंगलवार को देश में 27.16 करोड़ और विदेशों में 8.10 करोड़ की कमाई हुई, जबकि चौथे दिन फिल्‍म ने देश में 13.85 करोड़ और विदेशों में 3.50 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है।

सलमान की यह एक्‍शन-ड्रामा फिल्‍म ‘सिकंदर’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर तीन रिकॉर्ड्स तोड़े हैं, जो इसे एक बड़ी सफलता की दिशा में बढ़ने का संकेत देते हैं।