बागपत
मेरठ-बागपत-बहालगढ़ हाईवे पर निवाड़ा चौकी के निकट बाइक सवार बदमाशों ने करीब सोनीपत के सर्राफ से 20 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए। एएसपी मनीष कुमार मिश्र व कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की है।
इसी के साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपितों के बारे में जानकरी मिल सके। सर्राफ राजेंद्र सिंह, मोहल्ला जटवाड़ा, सोनीपत के निवासी हैं जो बागपत के विभिन्न सर्राफ को डिमांड पर आभूषण सप्लाई करते हैं।
आपको बता दें गुरुवार सुबह 20 किग्रा चांदी से बनी पाजेब लेकर बाइक से सोनीपत से बागपत आ रहे थे। निवाड़ा चौकी से करीब 200 मीटर आगे पहुंचने पर पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनसे लूटपाट की गई है।