City Headlines

Home Bihar सभी जिलों में आधुनिक बस स्टैंड, महिलाओं के लिए भी बड़ा प्लान, बजट में नीतीश सरकार ने बिहार को किया बमबम

सभी जिलों में आधुनिक बस स्टैंड, महिलाओं के लिए भी बड़ा प्लान, बजट में नीतीश सरकार ने बिहार को किया बमबम

by Mansi

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार (03 मार्च) को सदन में बिहार का बजट पेश किया. एनडीए सरकार के इस कार्यकाल का ये आखिरी बजट है. चुनावी साल भी है तो ऐसे में नीतीश सरकार ने तोहफा देकर बिहार के लोगों को बमबम कर दिया है. इस साल बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ का है. 

एक नजर में पढ़िए बजट की मुख्य बातें

  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एक हजार करोड़
  • पंचायती राज निकाय के लिए 4012 करोड़
  • पटना में महिलाओं के लिए जिम ऑन व्हील्स
  • सब्जी उत्पादक समिति का गठन
  • कामकाजी महिलाओं के छात्रावास की स्थापना
  • कन्या मंडप में गरीब लड़कियों की शादी
  • सभी जिलों में आधुनिक बस स्टैंड
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग व अरहर दाल खरीदें जाएंगे
  • महिलाओं के लिए पिंक बस चलाई जाएंगी. ड्राइवर और कंडक्टर सभी महिलाएं होंगी
  • सभी जिलों में महिला वाहन संचालन केंद्र की स्थापना. प्रशिक्षक भी महिला होंगी
  • शिक्षा विभाग पर 60974 करोड़ रुपये होंगे खर्च
  • सुधा के तर्ज पर तरकारी (सब्जी) आउटलेट खुलेंगे
  • पूर्णिया हवाई अड्डा से अगले तीन महीने में विमान उड़ेगा
  • पिछड़े इलाकों में नगर चिकित्सा केंद्र बनेगा
  • नहरों के किनारे सोलर पावर प्लांट बनेंगे
  • राज्य के सभी निबंधन कार्यालय पूर्णतः पेपरलेस होंगे. देश या देश के बाहर रहने वाले व्यक्तियों की ओर से ऑनलाइन निबंधन किया जा सकेगा. गो ग्रीन को बढ़ावा मिलेगा.
  • महिला सिपाहियों को पदस्थापन थाने के आसपास आवासन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किराए पर आवास लेकर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. 
  • राज्य के प्रमुख शहरों में महिला वाहन परिचालन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी. इसमें प्रशिक्षक भी महिलाएं होंगी.
  • महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महिला चालकों को ई-रिक्शा एवं दो पहिया वाहन के व्यावसायिक परिचालन हेतु क्रय करने पर नकद अनुदान का प्रावधान किया जाएगा. 
  • प्रत्येक प्रखंड में एक आउटडोर स्टेडियम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.
  • छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति दर को दोगुना किया जाएगा. इस पर राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त लगभग 260 करोड़ रुपये का वार्षिक व्यय अनुमानित है.
  • मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना अंतर्गत छात्रावास अनुदान की वर्तमान दर 1,000 रुपये प्रतिमाह को दोगुना कर 2,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा.
  • कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम एवं इलाज के लिए “बिहार कैंसर केयर सोसाइटी” की स्थापना की जाएगी. 
  • बेगूसराय में एक कैंसर अस्पताल की स्थापना की जाएगी.
  • निजी जन भागीदारी (PPP) के आधार पर नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.
  • निजी क्षेत्र के सहयोग से राज्य में नए निजी मेडिकल कॉलेज संचालित किए जाएंगे.

Read Also: लखनऊ तनुष्का सिंह बनीं भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट, स्थायी रूप से जगुआर फाइटर जेट स्क्वाड्रन में शामिल

2027 तक बिहार के किसी कोने से चार घंटे में पहुंचेंगे पटना

बजट में कहा गया कि सबसे ज्यादा महिला पुलिस भर्ती देश के किसी राज्य में हुई तो वो बिहार है. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये तय किया था कि छह घंटे में पटना पहुंचेंगे. अब आगे नीतीश कुमार ने तय किया है कि बिहार के किसी कोने से प्रदेश के मुख्यालय यानी पटना 2027 तक चार घंटे में पहुंचेंगे. 

राजगीर, सुल्तानगंज (भागलपुर) एवं रक्सौल में हवाई अड्डा विकसित करने के लिए कार्रवाई की जाएगी. इसी प्रकार छोटे हवाई अड्डा यथा, भागलपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर (सुपौल), मधुबनी, मुंगेर और सहरसा हवाई अड्डा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत विकसित किया जाएगा. इन हवाई अड्डों को 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा. ये सभी योजनाएं बिहार में हवाई संपर्कता को मजबूती प्रदान करेंगी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी.