City Headlines

Home Uncategorized सड़क हादसों में किसान सहित तीन की मौत, मसौली, टिकैतनगर, सिरौलीगौसपुर और सिद्धौर में हुआ हादसा

सड़क हादसों में किसान सहित तीन की मौत, मसौली, टिकैतनगर, सिरौलीगौसपुर और सिद्धौर में हुआ हादसा

by City Headline

बाराबंकी

अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में किसान सहित तीन की मौत गई। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे मसौली,टिकैतनगर, सिरौलीगौसपुर और सिद्धौर, फतेहपुर में हुए। मरने वालों में एक युवक बहराइच जिले का भी है।

रानीबाजार

मसौली के कुड़वा गांव के पास स्कार्पियो ने बाइक को रौंद दिया। इसमें बाइक सवार बहराइच के मटेरा सचिन सिंह पुत्र मैनेजर सिंह, सिक्ख पुरवा के बाबू सिंह पुत्र प्रेम सिंह, हरिनाम सिंह पुत्र हरिभजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हरिनाम सिंह की मौत हो गई। दो मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गया है।

सिरौलीगौसपुर

ग्राम दुर्जनपुर थाना सफदरगंज के रहने वाले राजकुमार व उनकी पत्नी राजकुमारी बोलेरो से टिकैतनगर थाना के दुल्हादेपुर में शादी समारोह में गए हुए थे। बुधवार की सुबह चार बजे लौटते समय बदोसराय के नोमानी ब्रिक फील्ड के पास वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें दंपति घायल हो गया।

टिकैतनगर

टिकैतनगर थाना के चिर्रा के 36 वर्षीय बैजनाथ के खेत में गेहूं की मड़ाई चल रही थी। ट्रैक्टर-ट्राली से गेहूं लेकर घर जा रहे थे। चिर्रा खजुरी पुलिया के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया। इससे बैजनाथ उसके नीचे दब गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिवारजन जब तक उन्हें ट्रैक्टर के नीचे से निकालते मौत हो चुकी थी।

वहीं, असंद्रा थाना के चंद्रभानपुर के रामकिशोर साइकिल से सिद्धौर कस्बे में दवा लेने जा रहे थे। ख्वाजापुर मोड़ के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार सरसा के कन्हैया लाल ने टक्कर मार दी। इसमें रामकिशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाइक सवार को भी चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी सिद्धौर पहुंचाया, जहां रामकिशोर की मौत हो गई।

अहमदपुर

लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित जैदपुर थाना के छंदवल गांव के पास मंगलवार की रात एक ट्रेलर असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गया। हरजीत सिंह व रमन जीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रेलर कागज लेकर लुधियाना से गोहाटी जा रहा था। हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक यातायात प्रभावित हो गया।

फतेहपुर

मंगलवार की रात करीब 11:00 बजे एक कार नगर के पटेल चौराहे पर रुकी, बताया जा रहा है कि कार चालक कार में चाभी लगी छोड़कर किसी कार्य से बाहर चला गया था। इस बीच कार चालक के पुत्र करन ने कार को चालू कर दिया। कार गियर में होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े अभिषेक (31), मोहम्मद सलमान (36), श्यामा देवी पत्नी जगपाल (30), जगपाल पुत्र संधू व वन विभाग के सिपाही महेंद्र प्रताप को टक्कर मारते हुए खंभे में टकरा गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

फतेहपुर

कसियापुर रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे महमूदाबाद से फतेहपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। कैथा, लखीमपुर के चालक सीताराम पुत्र रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पास रखे तीन लाख 78 हजार रुपये सड़क पर बिखर गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल चालक को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया। उसके पास से मिली रकम कोतवाली में जमा करा दी गई है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने उसके पास से मिले रुपयों को घायल को दे दिया गया है।

Leave a Comment