City Headlines

Home national संसद में मुस्लिम आरक्षण पर बवाल, नड्डा बोले- संविधान की धज्जियां उड़ाईं; खरगे ने दिया जवाब- हम रक्षा करने वाले

संसद में मुस्लिम आरक्षण पर बवाल, नड्डा बोले- संविधान की धज्जियां उड़ाईं; खरगे ने दिया जवाब- हम रक्षा करने वाले

by Mansi

केंद्र सरकार संसद में वक्फ बिल पेश कर सकती है, जिसको लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है. कई सांसदों ने जज के घर में कैश मिलने को लेकर भी स्थगन प्रस्ताव दिया है.

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. केंद्र सरकार इस सत्र में ही संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश करेगी, जिसको लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है. इसके साथ ही परिसीमन के मुद्दे को लेकर भी साउथ के राज्य एकजुट हैं और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की अगुवाई में विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी बुलाई गई थी. पिछले हफ्ते परिसीमन और वोटर लिस्ट के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था.  

Read Also: पूर्वी उत्तर प्रदेश में संघ के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव, 2027 चुनाव की तैयारी

संसद में सोमवार (24 मार्च) को जज के आवास पर भारी संख्या में कैश बरामद होने और वक्फ बिल को लेकर हंगामा हो सकता है. कांग्रेस के दो सांसदों ने इस मामले में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. मणिपुर हिंसा, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, अमेरिकी टैरिफ, अमेरिका से प्रवासी भारतीयों की वापसी को लेकर पहले ही संसद में जमकर हंगामा हो चुका है. जब पीएम मोदी ने लोकसभा में प्रयागराज महाकुंभ पर बयान दिया था, उस दिन भी विपक्ष ने हंगामा किया था.

ट्रेन टिकट का मुद्दा भी संसद में उठा 

सोमवार (17 मार्च) को संसद की कार्यवाही में कांग्रेस और टीएमसी ने राज्यसभा में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन सभापति ने इस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी इसलिए विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया था. टीएमसी की सांसद ने ट्रेन टिकट का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार टिकट रद्द होने से करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है, लेकिन यात्री ट्रेनों में सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश के अमीरों के लिए वंदे भारत ट्रेनों के संचालन पर ध्यान दे रही है, लेकिन गरीबों के लिए यात्री ट्रेनों में आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. इस पर सरकार की ओर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में जवाब दिया था.