City Headlines

Home Delhi व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश के पवेलियन का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ

व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश के पवेलियन का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ

यूपी के मुख्य सचिव डीएस मिश्र ने किया उत्तर प्रदेश के पवेलियन का शुभारंभ

by City Headline

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान पर सोमवार से 41वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ-2022) का आगाज हो गया है। इस मेले में उत्तर प्रदेश के पवेलियन का शुभारंभ यूपी के मुख्य सचिव डीएस मिश्र ने किया। इसके बाद मुख्य सचिव मिश्रा ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के स्टाल का निरीक्षण किया। यहां यीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणवीर सिंह ने मुख्य सचिव मिश्र का स्वागत किया। इस दौरान अरुणवीर सिंह ने मुख्य सचिव को डिस्प्ले के माध्यम से प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला परिसर में यीडा के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपीसीडा सहित कई संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाएं हैं। इस अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार देशी-विदेशी बड़ी संख्या में कंपनियों, सरकारी स्टाल लगाएं गए हैं। मेले में ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई देशों के प्रदर्शक भी इसमें भाग ले रहे हैं। विदेशी भागीदारों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन सहित 12 देश शामिल हैं। इस मेले का भागीदार राज्य जहां बिहार, झारखंड व महाराष्ट्र है। वहीं, फोकस राज्य उत्तर प्रदेश और केरल है यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा। व्यापार मेले में शुरू के पांच दिन व्यापारी दर्शकों के लिए है, जबकि बाकी नौ दिन आम जनता के लिए हैं।

उल्लेखनीय है कि 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का उद्घाटन सोमवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया। इस वर्ष के व्यापार मेले का विषय ‘निवेश का अमृतकाल’ है।