IPL 2022 में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर किसी का ध्यान खींचा है. फिर चाहे वह जॉस बटलर हों या राहुल तेवतिया. या फिर युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक. ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के खेल ने अभी तक काफी प्रभावित किया है. लेकिन अगर किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर हर कोई सबसे ज्यादा राहत की सांस ले रहा है, तो वह है बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस सीजन में कमाल की गेंदबाजी की है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से हैं. पिछले 2-3 सालों में खराब दौर से गुजरे कुलदीप की इस वापसी में खुद इस गेंदबाज की मेहनत के अलावा दिल्ली कैपिटपल्स (Delhi Capitals) का भी बड़ा हाथ है और अगर कुलदीप के कोच की मानें, तो टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने से भी इस गेंदबाज की वापसी संभव बनाई है.
2019 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट में सबसे तेजी से उभर रहे कुलदीप यादव के लिए पिछले तीन साल बेहद खराब रहे. 2019 के आईपीएल और फिर विश्व कप के बाद फॉर्म में आई गिरावट के बाद धीरे-धीरे वह टीम इंडिया और अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ज्यादा वक्त बेंच पर ही बिता रहे थे. पिछले IPL सीजन में तो वह एक भी मैच नहीं खेल सके थे, जबकि टीम इंडिया में भी उन्हें नाम मात्र के मौके मिले. फिर चोट के कारण भी वह कुछ वक्त मैदान से बाहर थे और इस साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से उन्होंने वापसी की थी.
रोहित ने रखा कुलदीप का ध्यान
कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल देव पांडे ने अपने शागिर्द की जबरदस्त वापसी के लिए कई पहलुओं को अहम माना है और इसमें टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव भी उनकी नजर में अहम है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने रोहित की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा,
“कुलदीप के करियर को बचाने में रोहित शर्मा का भी योगदान है. कुलदीप की वापसी के पीछे रोहित शर्मा हैं. IPL से पहले रोहित ने कुलदीप से बात की और उसे वेस्टइंडीज सीरीज में मौका दिया. कुलदीप ने 2 विकेट लेकर भरोसा सही साबित किया.”
उन्होंने साथ ही बताया कि कुलदीप जब घुटने की सर्जरी के बाद वापसी की तैयारी कर रहे थे, तो रोहित ने उनकी फिटनेस टेस्ट और रिहैबिलिटेशन पर भी नजर रखी. उन्होंने कहा, “कुलदीप के रिहैब से रोहित काफी प्रभावित थे. कुलदीप की वापसी का श्रेय रोहित को जाना चाहिए.”
कोहली की पसंद थे अक्षर पटेल
कुलदीप ने विराट कोहली की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और टीम इंडिया के लिए ज्यादातर क्रिकेट कोहली की कप्तानी में ही खेला. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में उन्हें लगातार मौके नहीं मिले. कपिल पांडे के मुताबिक, कोहली की पसंद अक्षर पटेल थे. उन्होंने दावा किया, “कुलदीप ने अपना ज्यादातर क्रिकेट विराट कोहली की कप्तानी में खेला. विराट को टीम में अनुभव चाहिए था. वह अश्विन और जडेजा के साथ गए. उन्होंने कुलदीप के बजाए अक्षर पटेल को प्राथमिकता दी क्योंकि वह अच्छी कर सकता है. एक कप्तान को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करना चाहिए.”