City Headlines

Home national विपक्षी बोले- अल्पसंख्यक मंत्रालय के नुमाइंदे ऐसे ही चले आए! कह दी ये बड़ी बात जेपीसी के गठन और हंगामे के बीच है पुराना नाता…

विपक्षी बोले- अल्पसंख्यक मंत्रालय के नुमाइंदे ऐसे ही चले आए! कह दी ये बड़ी बात जेपीसी के गठन और हंगामे के बीच है पुराना नाता…

वक्फ संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के लिए बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक हंगामेदार रही. विपक्षी सांसदों ने कई सवाल उठाए. JPC

by Mansi
On Waqf Amendment Bill 2024: वक्फ संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के लिए बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की गुरुवार (22 अगस्त) को दिल्ली स्थित संसद भवन एनेक्सी में बैठक हुई. बताया गया कि जेपीसी की ये बैठक करीब छह घंटे तक चली.
सूत्रों की मानें तो जेपीसी की बैठक में अधिकतर सदस्य अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रेजेंटेशन से असंतुष्ट नजर आए. विपक्ष के सदस्यों ने बैठक में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि मंत्रालय के प्रतिनिधि खुद तैयारी से नहीं आए हैं और बातो को समझा भी नही पा रहे हैं.
विपक्षी सांसदों ने क्या कहा?
वक्फ संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के लिए बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक में में विपक्षी दलों के सांसदों ने कई मुद्दों पर नाराजगी जताई. सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी सांसद बोले, ‘यह कानून धार्मिक स्वतंत्रता, समानता की स्वतंत्रता, अनुच्छेद 26 और कई अन्य कानूनों का पूर्ण उल्लंघन है.’
कौन कर रहा है अध्यक्षता?
विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठों के भारी विरोध के बाद 31 सदस्यीय समिति को वक्फ संशोधन बिल 2024 की जांच करने का जिम्मा सौंपा था. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं. ये समिति वक्फ बिल पर मंथन करेगी और अगले संसद सत्र के पहले हफ्ते के आखिरी दिन तक केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है. बैठक में मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जमीयत उलेमा ए हिंद के चीफ मौलाना अरशद मदनी कुछ भी सुनने के मूड में नहीं दिख रहे थे.