City Headlines

Home Uncategorized लखनऊ से प्रेमिका के घर आए प्रेमी की संदिग्ध हालत में जलने से मौत

लखनऊ से प्रेमिका के घर आए प्रेमी की संदिग्ध हालत में जलने से मौत

by City Headline

गोंडा

लखनऊ से प्रेमिका के घर आए विमल किशोर की संदिग्ध हालत में जलने से मौत हो गई। विमल को बचाने के प्रयास में प्रेमिका का भाई व माता-पिता समेत चार लोग झुलस गए। हालांकि इस घटना को लेकर मृतक के स्वजन व युवती के घर वाले अपना अपना तर्क रख रहें हैं। मोतीगंज के एक गांव के दो भाई व दो बहनें लखनऊ में रहते हैं। एक भाई शिक्षण का कार्य करता है तो दूसरा इलेक्ट्रीशियन है।

लखनऊ के सरोजनी नगर थाना के बदाली खेड़ा निकट मेट्रो स्टेशन ट्रांसपोर्टनगर निवासी विमल किशोर (अनुसूचित जाति) का पड़ोस में रहने वाले मोतीगंज निवासी युवक से संपर्क हो गया। विमल मूलरूप से फर्रुखाबाद जिला के सलेमपुर दूंदेमई भटासा का रहने वाला था। वह अपने छोटे भाई करतार के साथ लखनऊ में अपने जीजा विजय के साथ रहता था। विमल इलेक्ट्रीशियन का कर्य करता था। विमल की मोतीगंज के रहने वाले भाई-बहन के बीच दोस्ती बढ़ गई।

इसी दौरान वह अपने दोस्त की बहन से प्यार करने लगा। उससे शादी करने का प्रयास करने लगा। बीते अप्रैल में वह मोतीगंज भी आया। शुक्रवार को विमल फिर प्रेमिका के घर मोतीगंज आया। रात में उसकी संदिग्ध हालत में जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ से विमल के जीजा विजय, भाई करतार व उसके दोस्त आ गए हैं। मृतक के भाई करतार व जीजा विजय कहते हैं कि विमल उससे शादी करना चाहता था।

अक्सर वह उन्हीं के घर पर रहता था। शुक्रवार को PGI के पास एक काम के लिए जाने की बात कहकर विमल घर से निकला था। भाई करतार ने कहा कि रात में करीब 11 बजे विमल का फोन आया कि उसे बचा लो वह मोतीगंज में है। ये लोग मार डालेंगे। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले प्रेमिका के भाई से मिला तो सारी बात सामने आई। बाद में पता चला कि विमल की जलने से मौत हो गई है।

मोतीगंज के रहने वाली प्रेमिका के भाई का कहना है कि उसकी बहन से विमल शादी करना चाहता था। वह इससे पूर्व भी मोतीगंज स्थित घर पर आ चुका है। शुक्रवार को विमल फिर गांव आया। वह उसकी बहन को जलाकर मारना चाहता था। इसके लिए उसने कमरे में आग लगाने का प्रयास किया। असफल होने के बाद उसने खुद पर पेट्रोल डाल कर जला लिया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि क्षेत्राधिकारी को पूरी घटना की पड़ताल के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आरोपितों पर मुकदमा कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment