लखनऊ राजस्व परिषद के पूर्व अधिकारी दयानंद के भ्रष्टाचार और उनके कारनामों के चलते चर्चा में आई सरोजनी नगर तहसील मैं नए एसडीएम की तैनाती कर दी गई है। यहां तैनात आनंद सिंह की जगह अप सिद्धार्थ कुर्सी संभालेंगे।
सिद्धार्थ अबतक बख्शी तालाब के उप जिलाधिकारी थे। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की ओर से आज ही आदेश जारी किया गया। दरअसल सरोजनीनगर तहसील में लंबे समय से गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही थी भ्रष्टाचार के कई मामलों की जांच लंबित थी।
डीएम की चेतावनी के बावजूद लापरवाही बढ़ती जा रही थी माना जा रहा है कि इसी वजह से डीएम ने बेल्जियम की तैनाती सरंगा तहसील में की है। पीसीएस अफसरों के अलावा दो तहसीलदारों के भी कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है अपर नगर मजिस्ट्रेट गोविंद मौर्य बख्शी तालाब तहसील के एसडीएम होंगे।