City Headlines

Home Sports रोहित शर्मा ने बीच मैदान में इस खिलाड़ी को जमकर लगाई फटकार, छोटी सी गलती पर बुरी तरह चिल्लाए

रोहित शर्मा ने बीच मैदान में इस खिलाड़ी को जमकर लगाई फटकार, छोटी सी गलती पर बुरी तरह चिल्लाए

IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आकाश दीप को सिर्फ एक ही विकेट मिला और उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने खूब रन बनाए। उन्हें इस मैच में हर्षित राणा की जगह शामिल किया गया था।

by Kajal Tiwari

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतकों की बदौलत 445 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद टीम इंडिया ने जवाब में चार विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 394 रनों से पीछे है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज आकाश दीप के ऊपर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

रोहित शर्मा हुए गुस्सा

आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी को वाइड लाइन के काफी बाहर गेंद फेंक दी। इस गेंद को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बड़ी मुश्किल से रोक पाए। वरना ये बाउंड्री की तरफ जा सकती है। गेंद इतनी ज्यादा बाहर थी कि इस पर कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल खुश नजर नहीं आए और उन्होंने आकाश दीप को कहा कि अबे सर में कुछ है। उनकी आवाज तुरंत स्टंप माइक में कैद हो गई। कप्तान रोहित शर्मा पहले भी अपने मैदान पर प्लेयर्स को डांट चुके हैं। वह युवा प्लेयर्स की गलतियों पर अनोखे अंदाज में डांट लगाते देखे जा चुके हैं।

आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी को वाइड लाइन के काफी बाहर गेंद फेंक दी। इस गेंद को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बड़ी मुश्किल से रोक पाए। वरना ये बाउंड्री की तरफ जा सकती है। गेंद इतनी ज्यादा बाहर थी कि इस पर कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल खुश नजर नहीं आए और उन्होंने आकाश दीप को कहा कि अबे सर में कुछ है। उनकी आवाज तुरंत स्टंप माइक में कैद हो गई। कप्तान रोहित शर्मा पहले भी अपने मैदान पर प्लेयर्स को डांट चुके हैं। वह युवा प्लेयर्स की गलतियों पर अनोखे अंदाज में डांट लगाते देखे जा चुके हैं।

आकाश दीप को मिला सिर्फ एक विकेट

आकाश दीप को तीसरे टेस्ट मैच में हर्षित राणा की जगह मौका मिला है, लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने मैच में कुल 29.5 ओवर्स में कुल 95 रन दिए और वह सिर्फ एक विकेट ले पाए। उन्होंने विकेट लेने के कई मौके बनाए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाया बड़ा स्कोर

तीसरे दिन मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला और सबसे बड़ी विलेन बनी रही। अगर चौथे और पांचवें दिन भी यही स्थिति रहती है, तो ये टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो सकता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 445 रनों तक पहुंचने में सफल रही। वहीं भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए।