अयोध्या
राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू होने से एक जून को भूमि पूजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य तथा रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी शामिल होंगे।
विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि राम मंदिर के लिए शिलाओं की तराशी सितंबर 1990 से ही हो रही है। गर्भगृह के लिए तराशी गई शिला का ही पूजन शुभ मुहूर्त में किया जाएगा। भूमि पूजन की शुरुआत एक जून को सुबह नौ बजे हो जाएगी। यह जयेष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि होगी। इस दिन बुधवार पड़ रहा है।
वास्तुविद् पं. प्रवीण शर्मा के अनुसार द्वितीया तिथि वास्तुकर्म, प्रतिष्ठा के लिए सर्वथा अनुकूल होती है। भूमि पूजन मृगशिरा नक्षत्र में होगा। इस नक्षत्र का योग पूर्वाह्न 11:26 तक है। द्वितीया के योग में यह नक्षत्र अति शुभ है और नक्षत्र के स्वामी स्वयं निर्माण के कारक मंगल ही हैं। गर्भगृह भगवान का घर ही है और गृह तथा निर्माण के सभी कार्यों में मृगशिरा नक्षत्र को शुभ माना जाता है।