लखनऊ
पहली बार रामायण यात्रा पर निकल रही भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर नेपाल के जनकपुरी पहुंचेगी। बिहार के जयनगर से जनकपुर तक बड़ी लाइन की सेवा शुरू होने के बाद पर्यटकों वाली यह पहली ट्रेन होगी। भारत गौरव दर्शन ट्रेन को 17 रात और 18 दिन की लंबी और आरामदायक यात्रा के लिए लखनऊ के कैरिज वर्कशाप में तैयार किया जा रहा है। इस टूरिस्ट ट्रेन की पहली यात्रा की बुकिंग तेजी से चल रही है।
अब तक 285 श्रद्धालुओं ने अपनी बुकिंग करा ली है। इसमें सबसे अधिक पर्यटक महाराष्ट्र से हैं। यूपी से 65 और राजस्थान के 48 लोगों ने बुकिंग कराई है। तेजी से हो रही इस ट्रेन की बुङ्क्षकग से उत्साहित भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने बुधवार को होटल लिनेज में लखनऊ से पैकेज की लॉचिंग की है। 21 जून को यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से चलेगी।
IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेन भारत और नेपाल के दो पवित्र तीर्थ स्थलों अयोध्या व जनकपुर को जोड़ेगी। रामायण सर्किट पर यह ट्रेन प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम स्थित स्थलों के दर्शन कराएगी। एसी थर्ड बोगी की इस रेल यात्रा में यात्रियों के लिए डीलक्स होटलों में ठहरने, तीनों समय के शाकाहारी भोजन और वाहनों से स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था IRCTC करेगा।
62,370 रुपये होगा प्रति यात्री शुल्क
-17 रात व 18 दिन की होगी यात्रा
-आठ हजार किलोमीटर की होगी इस ट्रेन की यात्रा
-थर्ड एसी की 11 बोगियां होंगी ट्रेन में
-600 पर्यटक कर सकेंगे इस ट्रेन में सफर
-300 पहले यात्रियों को मिलेगी किराये में पांच प्रतिशत की छूट
-तीन से 24 महीने की किस्त में कर सकेंगे IRCTC गेटवे पर क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से टिकट बनाने पर भुगतान
-18 वर्ष या अधिक उम्र के श्रद्धालुओं के लिए कोविड टीके की दोनों डोज होगी जरूरी
-हेल्पलाइन नंबर 8287930908/ 8287930922/8287930297 पर हो सकेगी पैकेज की बुकिंग