प्रयागराज
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा के लिए मुख्य परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 30 मई से होगी। तीन दिन तक चलने वाली प्रक्रिया के लिए आयोग (यूपीपीएससी) ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने कृषि विभाग में 564 पदों पर भर्ती के लिए सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का आयोजन कराया था। इसकी मुख्य परीक्षा 26 से 28 नवंबर, 2021 के मध्य कराई गई थी।
उसके बाद जिला उद्यान अधिकारी और खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी के तीन पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया गया, जिनके प्रमाण पत्रों की जांच हो गई थी। इसके विपरीत वरिष्ठ प्राविधिक सहायक पौध संरक्षण शाखा, रसायन शाखा, वनस्पति शाखा, शस्य शाखा और विकास शाखा के पदों पर 458 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर हुआ था। इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हुई थी, इसलिए अब 30 मई से एक जून तक इनके प्रमाण पत्रों की जांच आयोग परिसर के सरस्वती भवन में होगी।
आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि वरिष्ठ प्राविधिक सहायक पौध संरक्षण शाखा के लिए चयनित 50 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 30 मई को सुबह 9:30 बजे से डेढ़ बजे तक होगी। इसी दिन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक रसायन शाखा के 98 चयनितों और वनस्पति शाखा के पांच चयनितों के प्रमाण पत्रों की भी जांच होगी। 31 मई को वरिष्ठ प्राविधिक सहायक शस्य शाखा के 25 और विकास शाखा के 280 चयनितों में से 125 के प्रमाणपत्रों की जांच होगी।
वहीं, एक जून को विकास शाखा के बचे हुए 155 चयनितों के प्रमाणपत्रों की जांच सुबह 9:30 से डेढ़ बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के दो सेट स्वप्रमाणित लेकर आएं। इसके अलावा दो फोटो राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित और दो फोटो अप्रमाणित लेकर आना होगा।
प्राविधिक शिक्षा विभाग में 31 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दो से सात जून तक साक्षात्कार कराएगा। आयोग के संयुक्त सचिव लखन लाल शिवहरे ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा विभाग विज्ञापन संख्या 04/2014-15 कर्मशाला अनुदेशक लौहकला के छह पदों के लिए दो जून को साक्षात्कार कराया जाएगा। इसके अलावा विज्ञापन संख्या 01/2014-15 कार्यशाला अनुदेशक मशीन शाप के 25 पदों के लिए तीन, चार, छह और सात जून को साक्षात्कार कराया जाएगा।