City Headlines

Home Politics यूपी में पहले होने वाली भर्तियों में होती थी सैफई की सूची, अब… सीएम योगी ने सपा पर ऐसे साधा निशाना

यूपी में पहले होने वाली भर्तियों में होती थी सैफई की सूची, अब… सीएम योगी ने सपा पर ऐसे साधा निशाना

Yogi Adityanath on UP Vacancy: यूपी में होने वाली भर्तियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने तंज कसा है कि यूपी में पहले होने वाली भर्तियों में सैफई की सूची होती थी।

by Kajal Tiwari
यूपी में पहले होने वाली भर्तियों में होती थी सैफई की सूची, अब सीएम योगी ने सपा पर ऐसे साधा निशाना

उत्तर प्रदेश में युवाओं का मुद्दा लोकसभा चुनाव के समय से ही खासा गरमाया हुआ है। सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले के बाद योगी सरकार पर सवाल उठे। भाजपा के खिलाफ माहौल बना। हालांकि, अब सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा स्वच्छ माहौल में संपन्न कराई जा चुकी है। योगी सरकार ने अपनी सरकार की पिछली भर्तियों का उदाहरण रखना शुरू कर दिया है। गाजियाबाद सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव के मैदान में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले होने वाली भर्तियों में सैफई की सूची होती थी। इसके जरिए उन्होंने एक क्षेत्र विशेष को तरजीह दिए जाने पर निशाना साधा। सपा को उन्होंने विकास में बाधक करार देते हुए कहा कि ये लोग आगे बढ़ने में बैरियर वाले लोग हैं।

सीएम योगी ने युवाओं को साधते हुए कहा कि पहले जब भर्ती निकलती थी तो उस भर्ती में सैफई की सूची होती थी। अब उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी का कोई भी नौजवान हो, बिना भेदभाव के मेरिट के आधार पर उसको नौकरी मिलती है। पैरवी-सिफारिश पर किसी का नौकरी नहीं मिल रही है। गाजियाबाद उपचुनाव के लिए प्रचार करने आए सीएम योगी सपा पर हमलावर रहे। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया। सीएम ने कहा, जो पार्टी हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात करे, युवाओं को रोजगार न दे सके, बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा और व्यापारी व अन्नदाता विरोधी हो, उसका तो नाम लेना भी महापाप लगता है।

पहले डरते थे कारोबारी, अब बदमाश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब लोग सपा का नाम भी नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि सपा शासन में कारोबारी डरकर भागता था, लेकिन अब बदमाशों में खौफ है। उसे पता है यदि किसी कारोबारी का अपहरण कर फिरौती वसूलेगा तो इसका मतलब है वह यमराज के दरवाजे पर दस्तक देगा। नेहरू नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में सीएम ने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के लिए वोट मांगने आए। उन्होंने अपील की कि केवल उन्हें जीत ही नहीं, बल्कि रेकॉर्ड मतों जीत दिलानी है। मतदान वाले दिन छुट्टी नहीं मतदान कर अपना फर्ज निभाना है और दूसरों से पूछें कि वोट दिया क्या?

हिंदू-दलित विरोधी सपा

इस दौरान सपा पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यदि मुस्लिम का चांद नजर नहीं आता तो ईद नहीं होती तो सपा को कोई दर्द नहीं होता, लेकिन पश्चिम यूपी के प्रमुख कार्तिक गंगा स्नान को देखते हुए चुनाव आयोग ने 13 नवंबर की तिथि बदलकर 20 नवंबर क्या बदली सपा विरोध में उतर आई। इससे पता लगता है कि वह हिंदू विरोधी पार्टी है। उन्होंने सपा को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि सपा शासन में दलितों के साथ लगातार उत्पीड़न की घटनाएं हुईं। हाल ही में अयोध्या और कन्नौज में जिस प्रकार से दलित बेटी के साथ उन्हीं के नेताओं ने गलत हरकत की, उससे उन्हें शर्म आनी चाहिए।
सीएम योगी ने दलित मतदाताओं से कहा कि सपा के बहकावे में ना आएं, वह पूरी तरह दलित विरोधी है। कन्नौज में दलितों के मसीहा आंबेडकर के नाम पर जो मेडिकल कॉलेज था, उसका नाम ही बदल दिया था। जब भाजपा सरकार आई तो उन्होंने फिर नाम आंबेडकर कॉलेज रखकर संविधान निर्माता आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी, जबकि सपा केवल तुष्टीकरण ही जानती है। उन्होंने जनता से कहा, जितना आप सपा से दूर रहेंगे, उतना ही कल्याण होगा।

गिनाया गाजियाबाद में विकास

सीएम योगी ने गाजियाबाद के विकास की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 में मोदी सरकार और 2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की आने के बाद डबल इंजन सरकार ने रेकार्ड तोड़ विकास किया। गाजियाबाद इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिस प्रकार से यहां विकास हुआ, वह अतुलनीय है। पहले यहां आने पर अपराधियों का डर और गंदगी का आलम महसूस होता था, जबकि अब यह स्मार्ट सिटी बन गया। यहां मेट्रो है, 12 लेन का हाइवे, हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत है, एयरपोर्ट और सुरक्षा का मजबूत माहौल है। इसी के आधार पर बीजेपी कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच जाकर मत मांगते हैं।

राम मंदिर का किया जिक्र

योगी इस दौरान भी अयोध्या में राम मंदिर का नाम लेना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि विपक्षियों को हिंदुओं की आस्था और विकास से कोई मतलब नहीं था। यही कारण रहा कि 500 साल तक अयोध्या में राम का मंदिर बनाने के बारे में सोचा तक नहीं। 2014 में मोदी सरकार और 2017 में जैसे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के 2 साल के बाद ही 500 साल का वनवास पूरा हुआ और अयोध्या में विशाल राम मंदिर बन गया। इस बार भी सरकार ने वहां दीपोत्सव मनाया यही डबल इंजन सरकार की काबिले तारीफ है।

दूधेश्वरनाथ मंदिर में बनेगा कॉरिडोर

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्दी गाजियाबाद में आस्था का प्रतीक प्राचीन सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ का काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह कॉरिडोर और आधुनिक तकनीक से मरीजों के इलाज के लिए एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनेगा। इस मौके पर उपस्थित प्रमुख नेताओं में प्रभारी मंत्री आसीम अरुण, कैबिनेट मिनिस्टर सुनील शर्मा, स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, पूर्व सांसद डॉक्टर रमेश चंद तोमर, मेयर सुनीता दयाल, पूर्व मेयर आशा शर्मा, अशु वर्मा आदि थे। संचालन सुनील यादव ने किया।

सपा पर बेटियों की सुरक्षा पर निशाना

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। यह सपा का नया ब्रैंड है। ये बेटी-बहन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोग हैं। 2012 से 2107 के बीच में एक नारा चलता था। एक बार मैं मुजफ्फरनगर आया था, तब एक नौजवान भीड़ से कह रहा था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा। योगी ने ये बातें शुक्रवार को मोरना में विधानसभा उपचुनाव में मीरापुर सीट के बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहीं। योगी ने गाजियाबाद और कुंदरकी में भी चुनाव प्रचार किया।

योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके वास्तविक संस्कार देखने हैं तो इनके सोशल मीडिया हैंडल देखें, कितने घटिया स्तर की बातें करते हैं। डबल इंजन की सरकार बेटी और बहन के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी। बेटी-बहन का सम्मान करने वाले लोग चाहिए, भाजपा और रालोद आपको यह गांरटी देने आए हैं कि यह काम केवल हम करेंगे। हमारे आदर्श चौधरी चरण सिंह जी हैं, हमारे आदर्श धर्म सिंह कोतवाल जैसे महान क्रांतिकारी हैं।