City Headlines

Home Politics युवा कांग्रेस एवं NSUI 11 जून को निकालेगी आजादी गौरव यात्रा

युवा कांग्रेस एवं NSUI 11 जून को निकालेगी आजादी गौरव यात्रा

by City Headline

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आगामी 1 एवं 2 जून को प्रभारी महासचिवगण और प्रभारीगण दो दिनों की राज्य स्तरीय कार्यशाला करेंगे। जिसमें पार्टी के सदस्य सम्मिलित होंगे। चिंतन शिविर में हर विषय पर निकाले गए महत्वपूर्ण बिंदुओं से हमने एक सूची बनाई है ताकि उनका जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हो सके। दो दिवसीय कार्यशाला में चिंतन शिविर से निकले बिंदुओं का क्रियान्वयन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

11 जून को जिला कांग्रेस कमेटी एक दिवसीय शिविर लगाएगी एवं उदयपुर ऐलान में लिए गए निर्णयों को जिला-मंडल स्तर पर लागू करने हेतु दिशा-निर्देश देगी। आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच, कांग्रेस की हर जिला इकाई एक तीन दिवसीय ‘आजादी गौरव यात्रा’ निकालेगी।

इस यात्रा में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 पदयात्री एवं हज़ारों कांग्रेस के सदस्य शामिल होंगे। युवा कांग्रेस एवं NSUI मिलकर रोजगार दो यात्रा की प्रदेशव्यापी योजना बनाएंगे। इस दिशा में मंथन कर, इसकी व्यापक रूप-रेखा तैयार कर, हम इसे आपके सामने रखेंगे।

Leave a Comment