City Headlines

Home Uncategorized मुंबई: जुमा मस्जिद शुरू करेगी अनोखी पहल, घर बैठे ऐप के जरिए लोग सुन सकेंगे अजान

मुंबई: जुमा मस्जिद शुरू करेगी अनोखी पहल, घर बैठे ऐप के जरिए लोग सुन सकेंगे अजान

by City Headline

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर का मुद्दा इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। ऐसे में लाउडस्पीकर के मसले पर राजनीति भी हो रही है। यहां पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे लगातार मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की मांग कर रहे हैं।

मुंबई में हालातों को देखते हुए अब बॉम्बे ट्रस्ट की जुमा मस्जिद एक अनोखी पहल शुरू करने जा रही है। जुमा मस्जिद जल्द ही एक ऐप तैयार करेगी, ताकि लोग अपने घरों से अजान सुन सकें। वहीं, इस मुहिम के जरिए सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का भी पालन हो जाएगा, जिसमें कहा गया है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न किया जाए।

यह ऐप उपयोगकर्ताओं को उनके मोबाइल के जरिए अजान प्राप्त करने में सक्षम होगा। ऐप से उन लोगों को भी अधिक फायदा होगा, जो मस्जिद तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसके अलावा लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को भी क़ाबू करने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment