भारत को बेसब्री से अपनी पहली बुलेट ट्रेन का इंतजार है. जापान के सहयोग से मुंबई-अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन का काम अंतिम चरण में है. भारतीय रेलवे का टार्गेट है कि इसे साल 2026 तक शुरू कर दिया जाएगा. वैसे यह तो सिर्फ ट्रेलर है, क्योंकि भारत 7 और रूट पर जल्द ही बुलेट ट्रेन चलाने का प्लान बना रहा है
भारतीय रेलवे के अनुसार, मुंबई से अहमदाबाद तक बनने वाली पहली बुलेट ट्रेन साल 2026 में शुरू हो सकती है. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. इसके अलावा सरकार दिल्ली से वाराणसी तक भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी में है. बुलेट ट्रेन चलने के बाद 852 किलोमीटर की यह दूरी करीब ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी. अभी दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में करीब 12 घंटे का समय लग जाता है.
Read Also:https://cityheadlines.in/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%be-2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a5%8b-%e0%a4%ad%e0%a4%82%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%b6%e0%a5%87/