दिल्ली के मुंडका में मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से 10-10 लाख रुपये की मदद देने का एलान किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ घटनास्थल पहुंचे और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।
सीएम केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए और कहा कि जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उधर, पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी कल ही कर दिया गया था।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मुंडका अग्निकांड को लेकर ट्वीट किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्लीवासियों की क्या यही नियति बन गई है। मुंडका में लगी आग में लोगों के जलने की खबर दिल को झकझोर देने वाली है। हर साल ऐसे हादसे दिल्ली में होते हैं लेकिन केजरीवाल सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शाम तक दिल्ली सरकार का कोई मंत्री सक्रिय नहीं दिखाई दिया।