City Headlines

Home Uncategorized मियागंज में मोहसिना के घर में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने खदेड़ा

मियागंज में मोहसिना के घर में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों ने खदेड़ा

by City Headline

बाराबंकी

दरियाबाद के मियागंज गांव में तेंदुआ पहुंचने से हड़कंप मच गया है। घर के अंदर तेंदुए होने का शोर मचाते हुए महिला मुहल्ले की तरफ भागी। ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर तेंदुए को खदेड़ा। गांव में मांगलिक कार्यक्रम भी है।

मियागंज के सिराजुद्दीन का घर मदरसे के सामने है। इनकी पत्नी मोहसिना के मुताबिक गांव में आयोजित निमंत्रण में बच्चे गए हुए थे। वह बच्चों के इंतजार में दरवाजे पर बैठी थी। उसकी बकरी छत पर थी। मोहसिना ने बताया कि वह घर के अंदर चहलकदमी लगी। जैसे ही दरवाजा खोलने पर सामने तेंदुआ को देख वह शोर मचाते हुए मुहल्ले में भागकर गई।

ग्रामीण लाठी डंडे लेकर घर पहुंचे और खदेड़ा। मोहसिना ने बताया कि भागते हुए कई बार गिरी, जिससे चोट भी लगी। तेंदुआ छत के रास्ते आया। बकरियां छज्जा के किनारे दुबक गई। घर के पास झाड़ी है। ग्रामीण मुश्ताक ने बताया कि तेंदुए को खदेड़ा गया। वह छत से खेत में कूदा और भाग गया। आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर खदेड़ा। पीआरवी को सूचना दी गई। उधर, डिप्टी रेंजर रामनगर दिलीप गुप्ता ने बताया कि तेंदुआ दूर निकल गया होगा।

Leave a Comment