City Headlines

Home Big Breaking महाकुंभ में भीषण हादसा: सिलेंडर फटने से 25 टेंट जलकर राख, कई घायल, अस्पतालों में हाई अलर्ट

महाकुंभ में भीषण हादसा: सिलेंडर फटने से 25 टेंट जलकर राख, कई घायल, अस्पतालों में हाई अलर्ट

महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे लगी है। बताया जा रहा है कि आग ने कई टेंट को अपनी जद में लिया है। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकलकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

by Kajal Tiwari

महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में लगी है। कई लोगों के झुलसने की भी सूचना है। अस्पतालों को अलर्ड मोड पर रखा गया है।

मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। कई दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकलकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है।

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

20 से 25 टेंट जल गए हैं

जानकारी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अनी अखाड़ें में प्रसाद बनाया जा रहा था। इसी दौरान भीषण आग लग गई। टेंटों में रखे तीन सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए। 20 से 25 टेंट खाक हो गए।

आग को बुझाने का किया जा रहा प्रयास

मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई है। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। भीड़ अधिक होने के कारण दमकल को पहुंचने में समय लगा। पूरे महाकुंभ मेला में अलर्ट जारी हो गया है। सभी सेक्टरों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा रहा है।