City Headlines

Home education भोपाल में सतत, व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन का कार्यक्रम हुआ आयोजित

भोपाल में सतत, व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन का कार्यक्रम हुआ आयोजित

by City Headline

प्रशासन अकादमी एवं होटल रेसीडेन्सी, भोपाल में आज लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा राज्य स्त्रोत समूह सदस्यों एवं पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से 5 दिवसीय राज्य स्तरीय ‘सतत एवं व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। होटल रेसीडेन्सी, में उज्जैन संभाग से (मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा रायसेन) एवं इंदौर संभाग से (खंडवा, बुरहानपुर, धार एवं खरगोन) के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

धीरेन्द्र चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में 21वीं सदी के अधिगम कौशल एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों से अवगत कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन सदन निर्माण एवं लेखन की गतिविधियों का राज्य स्त्रोत प्रशिक्षकों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम में लेखन गतिविधियों के अंतर्गत निबंध लेखन, समाचार पत्र लेखन एवं प्रोजेक्ट परिकल्पना लेखन का अभ्यास किया गया।

अपर संचालक (लोक शिक्षण संचालनालय) धीरेंद्र चतुर्वेदी, शीजा जौंसी एवं हिमांशु गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ किया। प्रशासन अकादमी में भोपाल संभाग के 6 जिलों (रायसेन, राजगढ़, भोपाल, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम एवं देवास) से कुल 108 प्रतिभागी शामिल हुए।

Leave a Comment