City Headlines

Home » भूमाफिया यशपाल तोमर के मकान पर चला बुलडोजर, तालाब में बना था अवैध मकान

भूमाफिया यशपाल तोमर के मकान पर चला बुलडोजर, तालाब में बना था अवैध मकान

by City Headline

बागपत

बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर के मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू हो गई है। मौके पर सीओ और एसडीएम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा राजस्व टीम मौजूद है।

एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया क‍ि बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर ने तालाब की भूमि पर कब्जा कर लिया था। तालाब की भूमि पर यशपाल ने अवैध रूप से आलीशान मकान का निर्माण कराया था। यह मकान अभी निर्माणाधीन है। रविवार को अवैध मकान को बुल्डोजर से ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई।

इस दौरान राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद है। एसडीएम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि तालाब की भूमि पर निर्माण नहीं हो सकता है, इसलिए मकान को गिराया जा रहा है। इस दौरान सीओ युवराज सिंह, एसओ रमाला संजय कुमार, छपरौली इंस्पेक्टर देवेश कुमार, दोघट इंस्पेक्टर कौशलेंद्र, पीएसी मौजद है।

यशपाल तोमर के गांव में दो प्लाट व 18 बीघे कृषि भूमि भी है। तीनों की कीमत लगभग 1.18 करोड़ रुपये है। 25 अप्रैल को पुलिस-प्रशासन ने तीनों संपत्ति कुर्क करते हुए सील कर दी थी। यह कार्यवाही गिरोहबंद अधिनियम में हुई थी।

Leave a Comment

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.