City Headlines

Home Uncategorized भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का किया दावा, विराट ने दोस्त विलियमसन को दी सहानुभूति

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का किया दावा, विराट ने दोस्त विलियमसन को दी सहानुभूति

by Suyash Shukla

दुबई: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह जीत खास है क्योंकि न्यूजीलैंड ने पहले तीन बड़े ICC टूर्नामेंट्स में भारत को हराया था – 2019 विश्व कप, 2021 टी20 विश्व कप, और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में। इन तीनों मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली और न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन के हाथों में थी।

विराट कोहली और केन विलियमसन के बीच गहरी दोस्ती है, और फाइनल में अपने अच्छे दोस्त को हारते हुए देखकर विराट कोहली काफी दुखी थे। ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत करते हुए विराट ने कहा, “अपने एक बहुत अच्छे दोस्त (केन विलियमसन) को हारते हुए देखकर दुख हुआ। लेकिन कई बार जब वो जीत हासिल करते थे तो मैं हारी हुई टीम में होता था। इसलिए हमारे बीच सिर्फ प्यार है।”

विराट ने न्यूजीलैंड की टीम की तारीफ भी की और कहा, “न्यूजीलैंड आईसीसी इवेंट्स में शानदार खेल दिखाती है। पिछले कुछ सालों में यह टीम सबसे ज्यादा निरंतर टीम रही है। इसका मुख्य कारण है उनका स्किल पर भरोसा और टैलेंट। वे इसका पूरी तरह से इस्तेमाल करते हैं। उनकी टीम दुनिया की बेस्ट फील्डिंग टीम है। उन्हें बहुत बधाई।”

फाइनल में, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपने फॉर्म में नहीं थे। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले विलियमसन को भारत के कुलदीप यादव ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया। कीवी बैटिंग पूरी तरह से संघर्ष करती रही और मैच में कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाई। चोट के कारण, विलियमसन फील्डिंग के लिए भी नहीं उतरे।

विलियमसन, जो 2015 विश्व कप, 2019 विश्व कप, 2021 टी20 विश्व कप और अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हारने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं, उनके लिए यह एक और निराशाजनक अनुभव था।